Amroha News : निपुण असिसमेंट टेस्ट को सफल बनाने के लिए अभिभावकों का सहयोग जरूरी

Hero Image

Jagruk Youth News Desk, Amroha , Written By: Mubarik Husain अमरोहा। विकासखंड गंगेश्वरी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गुलामपुर में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह ने की एवं संचालन विद्यालय समिति के सचिव एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामवीर सिंह ने किया। 


 विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समिति के सचिव रामवीर सिंह ने अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि 29 और 30 नवंबर को ष्निपुण असिसमेंट टेस्ट और 04 दिसंबर को ष्परख राष्ट्रीय सर्वेक्षणष् का आयोजन किया जाएगा जिसमें छात्र छात्राओं की उपस्थिति शत प्रतिशत रूप से बेहद ज़रूरी हैं। उपरोक्त परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी।

समस्त अभिभावक अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने में सहयोग करें। इसके अलावा अभी अभिभावकों को अपने मोबाइल में दीक्षा एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया ताकि पाठ्यक्रम में उपलब्ध क्यू आर कोड को स्कैन कर  बच्चों के घर पर आसानी से शिक्षण कार्य कराया जा सके। अधिगम स्तर को प्राप्त करने के अभिभावक बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं।इसके अलावा छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट पर आसानी से कार्य करने के टिप्स अभिभावकों एवं शिक्षकों को दिए गए।


   इस अवसर पर  संकुल शिक्षक संजय सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष इंद्र सिंह,विनोद कुमार,बदलू सिंह, नेमपाल सिंह, यादराम सिंह,भीष्म सिंह,अमित कुमार,मनीष कुमार,अजय सागर,राशिद अली, संतराम सिंह आदि मौजूद रहे।

Published By:Mubarik Husain